एमपी पुलिस के अनुसार, मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी के तीनों हत्यारे पहले गुवाहाटी गए और वहां से बाइक से राजा और उसकी पत्नी सोनम का पीछा करते हुए शिलॉन्ग पहुंचे थे। बकौल पुलिस, सोनम ने शादी के 3-दिन बाद राजा की हत्या की साज़िश रची थी जिसके लिए उसने शिलॉन्ग में हनीमून का बहाना बनाया।