'बोट' के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने बताया है कि 2000 के दशक में गोवा के अंजुना बीच पर सिर्फ़ इज़रायलियों को जाने की इजाज़त थी। उन्होंने कहा "वहां भारतीयों को रहने के लिए जगह नहीं मिलती थी...इज़रायलियों का वहां पर दबदबा था।" बकौल गुप्ता, आज समय बदल गया है और भारतीय पर्यटकों को भी वहां सम्मान मिलता है।