गोवा पुलिस ने एक कार से 5.75 किलोग्राम एम्बरग्रीस (व्हेल की उल्टी) बरामद की है जिसकी कीमत ₹10 करोड़ बताई जा रही है। पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गौरतलब है, आमतौर पर एम्बरग्रीस को उसकी गंध के कारण परफ्यूम्स में इस्तेमाल किया जाता है और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत प्रतिबंधित है।