गाज़ा में हमास की 19-महीने की कैद से रिहा हुए इज़रायली-अमेरिकी सैनिक एडन अलेक्ज़ेंडर ने बताया है कि उसे घसीटकर एक सुरंग में धकेल दिया गया था जहां कई घंटों बाद 10 बंधक और लाए गए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत कम खाना मिलता था, दिन की रोशनी कभी-कभार दिखती थी और खुली हवा में सांस लेना सपना था।