गाज़ा में शनिवार रात और रविवार को हुए इज़रायल के हवाई हमलों में कम-से-कम 103 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक, हमलों में न सिर्फ आम नागरिकों की मौत हुई बल्कि अस्पतालों को भी भारी नुकसान हुआ है। गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शरणार्थी शिविर में हुए हमले में एक ही परिवार के 9 लोग मारे गए।