मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो अपनी घरेलू उड़ानों में बिज़नेस क्लास और कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में इन-फ़्लाइट कनेक्टिविटी या वाई-फाई सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है। बकौल रिपोर्ट, इंडिगो ने कुछ भारतीय सैटेलाइट कम्युनिकेशंस कंपनियों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। कंपनी ने कहा है कि वह यह सेवा नवंबर-2025 तक शुरू कर सकती है।