अफ्रीकी देश घाना में इबोला जैसे जानलेवा मारबर्ग वायरस के 2 मामलों की पुष्टि हुई है और घाना में इस बीमारी का यह पहला व पश्चिम अफ्रीका में दूसरा आउटब्रेक है। इस वायरस के कारण घाना में 26-वर्षीय पुरुष व 51-वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। मृतक मरीज़ों के 90 से ज़्यादा संपर्कों (कॉन्टेक्ट्स) की पहचान हो चुकी है।