घाना के रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमान बोआमाह और पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुर्तला मोहम्मद सहित 6-अन्य लोगों की मिलिट्री हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है। घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के चीफ ऑफ स्टाफ जूलियस डेबराह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।"