मुंबई पुलिस ने मानखुर्द और पवई से आठ बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए अवैध रूप से रह रहे थे। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वे मिल्की टाउन, पश्चिम बंगाल के रास्ते आए थे। 2025 में अब तक 550 से ज्यादा बांग्लादेशी मुंबई में पकड़े जा चुके हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।