रणजी चैंपियन-2022 एमपी के कोच रहे चंद्रकांत पंडित को केकेआर का मुख्य कोच बनाए जाने पर इरफान पठान और केकेआर सीईओ वेंकी मैसूर की बातचीत वायरल हो गई। एमपी की जीत पर पठान ने चंद्रकांत को आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलने की बात की थी जिसपर मैसूर बोले, "हम आपको...सुन रहे थे...इरफान भाई।" इरफान ने जवाब दिया, "हाहा...आपको बैंक डिटेल्स...भेज रहा हूं।"