क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने डेटिंग की अफवाहों के बीच आरजे महवश की वेब सीरीज़ 'प्यार, पैसा प्रॉफिट' देखने के बाद इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है। चहल ने लिखा, "प्यार पैसा प्रॉफिट देखने के बाद....आपका (महवश) फैन बन गया हूं।" इससे पहले महवश ने चहल को लेकर कहा था, "वह वास्तव में बहुत ज़्यादा...केयर करने वाले लोगों में से एक हैं।"