Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
चहल ने बताया डिवोर्स हियरिंग के दौरान क्यों पहनी थी 'बी योर ओन शुगर डैडी' वाली टी-शर्ट
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Friday, 1 August, 2025
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से तलाक की कार्यवाही के दौरान 'बी योर ओन शुगर डैडी' वाली टी-शर्ट पहनने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "मैं बस एक संदेश देना चाहता था और मैंने वो दे दिया।" चहल ने कहा, "सामने से कुछ चीज़ें हुईं...मैंने कहा- 'अब सब भाड़ में जाओ...मुझे परवाह नहीं किसी की'...इसलिए मैंने वह टी-शर्ट पहनी।"