मुस्लिम विरोधी ट्वीट्स 'लाइक' करने को लेकर कैफे चेन चायोस की आलोचना हो रही है। कई ट्विटर यूज़र्स द्वारा इसका स्क्रीनशॉट शेयर किए जाने के बाद चायोस ने कहा, "आपत्तिजनक ट्वीट को अनजाने में...हमारे अकाउंट से लाइक किया गया…चायोस उस ट्वीट की बातों से सहमत नहीं है।" चायोस के फाउंडर नितिन सलूजा ने बताया कि अकाउंट हैक हो गया था।