चीनी वैज्ञानिकों ने डिप्रेशन, कैंसर और अल्ज़ाइमर जैसी इंसानी बीमारियों के अध्ययन के लिए जीन-एडिटेड 'मकैक' बंदर के पांच क्लोन बनाए हैं। बतौर वैज्ञानिक, मकैक बंदर में ये बीमारियां पैदा करने के लिए जीन-एडिटिंग की गई थी। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, पहली बार बायोमेडिकल रिसर्च के लिए जीन-एडिटेड बंदर से कई क्लोन बनाए गए हैं।