चीन में गुआंगदोंग प्रांत के शेनझेन में बॉर्डर पार कर रही एक महिला के टॉप के अंदर 5 ज़िंदा सांप बरामद किए गए हैं। महिला यात्री के शरीर का आकार देखकर अधिकारियों को शक हुआ था जिसके बाद उसे तलाशी देने को कहा गया था। महिला ने पांचों सांपों को स्टॉकिंग्स में रैप किया हुआ था।