असम की रहने वाली एक महिला ने दावा किया है कि उसके ‘सरनेम’ के कारण सरकार द्वारा संचालित एक कंपनी ने उसके जॉब ऐप्लिकेशन को अस्वीकृत कर दिया। प्रियंका 'चुटिया' (chutia) नामक इस महिला के अनुसार, ''पोर्टल द्वारा उसे लगातार 'उचित नाम' डालने को कहा जा रहा था।" बकौल प्रियंका, 'चुटिया' कोई गाली नहीं बल्कि असम का एक समुदाय है।