नरसिंहपुर (एमपी) के सरकारी अस्पताल में 19 वर्षीय संध्या चौधरी नामक नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या किए जाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आरोपी छात्रा के गले पर चाकू से वार करता नज़र आ रहा है और आसपास स्टाफ व अन्य लोग खड़े दिख रहे हैं। आरोपी कथित तौर पर संध्या से एकतरफा प्रेम करता था।