क्रिकेटर युज़वेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रही हैं, "किसी के मेसेजेस डिलीट करना...एक्स से बात करना...किसी को घूरना चीटिंग है।" उन्हें ट्रोल करते हुए एक यूज़र ने कहा, "दूसरे का पति चुराना भी चीटिंग है।" जवाब में महवश ने कहा, "मैंने किसी का पति नहीं चुराया।"