Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
चंडीगढ़ में ₹31 लाख में बिका '0001' वाला फैंसी वीआईपी वाहन नंबर
short by खुशी / on Friday, 23 May, 2025
चंडीगढ़ में रजिस्ट्रेशन ऐंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी द्वारा बीते दिनों आयोजित एक ई-नीलामी में फैंसी वीआईपी वाहन नंबर 'CH01-CZ-0001' को ₹31 लाख में नीलाम किया गया है। बकौल रिपोर्ट्स, इसके अलावा फैंसी वाहन नंबर 'CH01-CZ-0007' को ₹13.60 लाख और 'CH01-CZ-9999' को ₹4 लाख में नीलाम किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की नीलामी पारदर्शिता के साथ होती है।