Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
चौथी तिमाही में बढ़ा नवरत्न कंपनी REC Ltd का मुनाफा, NII में 38% का उछाल
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Thursday, 8 May, 2025
नवरत्न पीएसयू और प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) REC Ltd ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने सालाना आधार पर 5.5% की वृद्धि के साथ ₹4,236 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। इस दौरान आरईसी की शुद्ध ब्याज (एनआईआई) आय सालाना आधार पर 37.6% बढ़कर ₹5,877 करोड़ पहुंच गई।