बीजिंग स्थित चीन की टेक कंपनी बायडू ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर बनाने की कोशिश कर रही है जिसके ज़रिए लोग जानवरों की भाषा समझ सकेंगे। कंपनी के अनुसार, यह सॉफ्टवेयर पहले जानवरों की आवाज़ों जैसे म्याऊं, भौंकना आदि को रिकॉर्ड करेगा व शारीरिक गतिविधियों के डेटा को मिलाकर अनुमान लगाएगा कि जानवर खुश है, डर रहा है या भूखा है।