तमिलनाडु के चेन्नई स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी के एमआईटी कैंपस को ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अन्ना यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ऑफिस के ईमेल पर बम की धमकी भेजी गई है। धमकी की सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते को तुरंत बुलाया गया और कैंपस के अंदर जांच शुरू कर दी गई है।