Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
चेन्नई में जन्मीं भारतीय-अमेरिकी ने जीता 'मिस इंडिया यूएसए' 2024 का खिताब
short by अनुज श्रीवास्तव / on Wednesday, 18 December, 2024
चेन्नई में जन्मीं भारतीय-अमेरिकी कैटलिन सैंड्रा नील ने 'मिस इंडिया यूएसए' 2024 का खिताब जीता है। 19-वर्षीय कैटलिन पिछले 14-वर्षों से अमेरिका में रह रही हैं और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय की छात्रा हैं। न्यू जर्सी में आयोजित प्रतियोगिता में इलिनॉय की संस्कृति शर्मा को 'मिसेज इंडिया यूएसए' व वॉशिंगटन की अर्शिता कथपालिया को 'मिस टीन इंडिया यूएसए' का खिताब मिला।
read more at R.भारत