आयकर विभाग ने बुधवार को तमिल अभिनेता आर्या के चेन्नई स्थित घर और उनसे जुड़े 'सी शेल' रेस्टोरेंट की कई शाखाओं पर छापेमारी की। बकौल रिपोर्ट्स, यह छापेमारी टैक्स चोरी के मामले में केरल स्थित एक कारोबारी की संपत्तियों की जांच से जुड़ी है। दरअसल, आर्या ने कुछ वर्षों पहले इस रेस्टोरेंट को केरल के कारोबारी को बेच दिया था।