चीन ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में अपनी सबसे बड़ी सैन्य परेड आयोजित की और एक नए प्रकार की DF-5C तरल-ईंधन वाली अंतरमहाद्वीपीय रणनीतिक परमाणु मिसाइल का प्रदर्शन किया। रूसी एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, यह मिसाइल हिरोशिमा-नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बमों से 200 गुना ज़्यादा शक्तिशाली है जिसकी मारक क्षमता 20,000 किलोमीटर से ज़्यादा है।