Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
चीन ने पाकिस्तान को दिया $3.4 बिलियन का कर्ज़: रिपोर्ट
short by विजेन्द्र मिश्रा / on Monday, 30 June, 2025
'रॉयटर्स' के मुताबिक, चीन ने पाकिस्तान को ₹3.4 बिलियन से ज़्यादा का कर्ज़ दिया है। बकौल रिपोर्ट, चीन ने $2.1 बिलियन से ज़्यादा का लोन दिया जो पिछले 3-साल से पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के भंडार में था। वहीं, $1.3 बिलियन के दूसरे कॉमर्शियल लोन को फिर से फंड कर दिया गया है जिसे पाकिस्तान ने 2-महीने पहले चुकाया था।