एसबीआई के अर्थशास्त्रियों की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन द्वारा रेयर अर्थ खनिजों के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध का सीधा असर भारत की घरेलू उत्पादन क्षमता और निर्यात गतिविधियों पर पड़ेगा। बकौल रिपोर्ट, यह असर परिवहन उपकरण, बेसिक मेटल्स, मशीनरी, निर्माण और इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। यह बैन भारत के सामने चुनौतियां खड़ी कर सकता है।