चीन में डाइपर पहने महज़ 11 माह के एक बच्चे के स्केटबोर्डिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जुआनजुआन नाम के इस बच्चे ने 5 माह में स्केटबोर्डिंग शुरू कर दी थी। जुआनजुआन के पिता लियू डाओलोंग एक पूर्व स्नोबोर्डिंग एथलीट हैं और चीनी राष्ट्रीय स्नोबोर्ड टीम के सदस्य हैं।