अमेरिकी वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि चीन में पाया गया कोविड-19 का नया वैरिएंट एचकेयू5-सीओवी-2 वायरस एक और महामारी का कारण बन सकता है। वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार, यह नया वायरस इंसानों में फैलने से बस थोड़ी दूर है। अध्ययन के अनुसार, यह वायरस सबसे पहले चीन की एक लैब में चमगादड़ों में पाया गया था।