चीन के सिचुआन प्रांत के एक स्कूल के 50 से ज़्यादा विद्यार्थी अपने कैंसर पीड़ित सहपाठी रेन जनजी (15) के साथ ग्रैजुएशन की फोटो खिंचवाने के लिए 2 किलोमीटर चलकर अस्पताल पहुंचे। छात्रों ने अपने सहपाठी को स्कूल की यूनिफॉर्म पहनाई और उसे बेड पर बाहर लाकर फोटो खिंचवाई। छात्रों ने रेन को गिफ्ट्स और बास्केटबॉल पर साइन करके दिए।