चुनाव से पहले बिहार को नमो भारत रैपिड ट्रेन की सौगात मिलेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन पटना से जयनगर के बीच चलेगी और इसमें मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। नमो भारत रैपिड ट्रेन से पटना-जयनगर 6-7 घंटे की बजाय सिर्फ 4 से 5 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।