चीन के शैंडोंग में रहने वाले 45-वर्षीय शख्स जियांग होंगताओ ने अपने झगड़े के बाद डीएनए टेस्ट कराया जिसमें पता चला कि जिन दो बेटों को वह पाल रहा था वह उसके बायोलॉजिकल बेटे नहीं हैं। इस खुलासे के बाद उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ $4.2 लाख की वापसी और नुकसान की मांग करते हुए केस किया है।