न्यूट्रिशनिस्ट व सर्टिफाइड कोच अंकुश रैना ने बताया है कि चाय के साथ बिस्किट, ब्रेड, टोस्ट, नमकीन या पकौड़े क्यों नहीं खाने चाहिए। उन्होंने कहा, "चाय-पकौड़ा खाने से लिवर कमज़ोर होता है और स्किन डल होती है। चाय-बिस्किट से बेली फैट बढ़ता है। चाय-टोस्ट से बीपी बढ़ता है। चाय-ब्रेड से ऐसिडिटी होती है। चाय-नमकीन से ब्लोटिंग या डिहाइड्रेशन होता है।"