Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
चोरी के शक में एमपी में युवक को बेरहमी से पीटा गया, जेब से मिली 2 सूखी रोटी व नमक की पुड़िया
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Thursday, 7 August, 2025
सतना (एमपी) के सरकारी अस्पताल परिसर में चोरी के शक में एक गरीब ग्रामीण युवक को कुछ लोगों ने भीड़ के सामने लाठी-डंडों और मुक्कों से बेरहमी से पीट दिया। घटना की तस्वीरों में दुबले-पतले और कमज़ोर दिख रहे युवक की तलाशी लेने पर उसकी जेब से चोरी का सामान नहीं बल्कि दो सूखी रोटियां और नमक की पुड़िया मिली।