कोटपूतली-बहरोड़ (राजस्थान) में एक बुज़ुर्ग महिला के अंतिम संस्कार के दौरान उसके दो बेटों के बीच चांदी के कड़ों को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक बेटा मां की चिता पर जाकर लेट गया। 'दैनिक भास्कर' के मुताबिक, श्मशान में ही उसे कड़े लाकर दिए गए जिसके बाद वह उठा और फिर महिला का अंतिम संस्कार किया गया।