Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
चांदी ने आज बनाया ऊंचाई का नया रिकॉर्ड, क्या इसमें करना चाहिए निवेश?
short by Aakanksha / on Wednesday, 18 June, 2025
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार को चांदी की कीमत ₹1.10 लाख/किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। गौरतलब है, 17 जून को चांदी की कीमत ₹1.09 लाख प्रति किलोग्राम थी। वहीं, वैश्विक अनिश्चितता और ईरान-इज़रायल संघर्ष के चलते पीएल कैपिटल ग्रुप के एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर व सीईओ संदीप रायचुरा ने निवेशकों को चांदी में निवेश बढ़ाने की सलाह दी है।