पीयर-रिव्यूड जर्नल एक्सप्लोरेटरी रिसर्च ऐंड हाइपोथीसिस इन मेडिसिन में छपी स्टडी के अनुसार, कपल चुंबन के ज़रिए पार्टनर में डिप्रेशन व एंग्ज़ाइटी फैला सकते हैं क्योंकि इसमें ऐसी कंडिशन से जुड़े ओरल बैक्टीरिया का ट्रांसफर होता है। शोधकर्ताओं ने इसके लिए 6 महीने तक 1,740 नवविवाहित जोड़ों को ट्रैक किया। इसमें महिला जीवनसाथी के अधिक प्रभावित होने का पता चला।