Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
छत्तीसगढ़ के बजट 2022-23 की प्रमुख घोषणाएं क्या हैं?
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 9 March, 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट 2022-23 में पुरानी पेंशन योजना बहाली के साथ रोज़गार सृजन से संबंधित छत्तीसगढ़ रोज़गार मिशन के लिए ₹2 करोड़ प्रस्तावित किए। बघेल ने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना के तहत वार्षिक सहायता अगले साल से बढ़ाकर ₹7,000 करने और हिंदी माध्यम के 32 स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोलने का एलान किया।