बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में एक 19-वर्षीय युवक ने गेम खेलने के लिए मोबाइल न देने पर 13-वर्षीय अपने दोस्त की हत्या कर दी। दरअसल, 31-जुलाई से किशोर लापता था और 15-दिन बाद उसका क्षत-विक्षत शव एक पुराने स्कूल भवन से बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में मोबाइल फोन न मिलने पर गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल की है।