Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
छत्तीसगढ़ में लैब अटेंडेंट समेत 880 पदों पर निकली भर्ती, ₹56,000 तक मिलेगी सैलरी
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Thursday, 19 June, 2025
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने लैब अटेंडेंट व चौकीदार समते 880 पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए अभ्यर्थी 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें लैब अटेंडेंट के 430, भृत्य (सेवक/नौकर) के 210, चौकीदार के 210 व सफाईकर्मी के 30 पदों पर रिक्तियां शामिल हैं। लैब अटेंडेंट को प्रति माह ₹56,000 तक वेतन मिलेगा।