Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
छत्तीसगढ़ में जबरन धर्म परिवर्तन और मानव तस्करी के आरोप में 2 नन समेत 3 लोग गिरफ्तार
short by प्रियंका वर्मा / on Monday, 28 July, 2025
छत्तीसगढ़ में 3 लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन करने और मानव तस्करी के आरोप में 2 नन समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान सुकमान मंडावी और नन प्रीति मैरी व वंदना फ्रांसिस के रूप में हुई है। बकौल पुलिस, लड़कियों ने बताया कि नन उन्हें नौकरी का झांसा देकर आगरा (यूपी) ले जा रही थीं।