कोंडागांव (छत्तीसगढ़) के ईरागांव गांव में राशन कार्ड बनाने के एवज़ में रोज़गार सहायक संजय नेगी द्वारा महिला से दिन में मुर्गा और रात में शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। महिला व उसके परिवार ने एसडीएम व पंचायत सीईओ को शिकायत दी। बकौल एसडीएम, आवेदिका ने रोज़गार सहायक के खिलाफ शिकायत की है, जिसकी जांच की जा रही है।