बलरामपुर (छत्तीसगढ़) में प्राथमिक स्कूल घोड़ासोत के शिक्षक ने बोर्ड पर अंग्रेज़ी में 'इलेवन' और 'नाइनटीन' की स्पेलिंग गलत लिखी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। शिक्षक ने बोर्ड पर 'इलेवन' की स्पेलिंग Aivene और 'नाइनटीन' की Ninithin लिखी थी। एक शख्स शिक्षक से बोर्ड पर उनके द्वारा लिखी गई स्पेलिंग को पढ़ने के लिए कहता है।