सिंगापुर की एक अदालत ने आधिकारिक तौर पर 4 घरों में काम वाली घरेलू सहायिका पर 2 अन्य घरों में पार्ट टाइम साफ-सफाई करने के लिए ₹8.86 लाख का जुर्माना लगाया है। सिंगापुर में विदेशी घरेलू सहायकों को केवल आधिकारिक नियोक्ताओं के लिए काम करने की अनुमति है और वे छुट्टी के दिन भी दूसरी जगह काम नहीं कर सकते।