कंप्लीट सर्कल के मैनेजिंग पार्टनर और सीआईओ गुरमीत चड्ढा ने कहा है कि बाज़ार में कुछ कंसोलिडेशन निवेश के लिए अच्छा है। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "कैपिटल मार्केट शेयर, वौलेटिलिटी से लिंक्ड होते है...जिसके चलते इसमें नियर टर्म उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा...3-5 साल का नज़रिया रखा जाए तो यह सेक्टर काफी अच्छा है।"