दिल्ली में बीते दिनों रैपिडो से बाइक राइड बुक करने के बाद छिपकर वीडियो बनाते हुए राइडर के बढ़े वज़न का मज़ाक उड़ाने वाली महिला सामने आई है। उसने वीडियो में राइडर को 'भैंसासुर' कहने को लेकर माफी मांगते हुए कहा कि उसके वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया गया। उसने कहा, "मेरा मकसद...राइडर को बेइज़्ज़त करना नहीं था।"