ओडिशा में 27 जून से शुरू होने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए 275 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) युक्त कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा छतों से निगरानी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडोज़ तैनात रहेंगे। वहीं, रथ यात्रा के दौरान राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 10,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होगी।