भारतीय ऑल-राउंडर रवींद्र जडेजा और पेसर मोहम्मद सिराज को आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में फायदा हुआ है। जडेजा, टेस्ट बल्लेबाज़ों की सूची में 6-पायदान चढ़कर 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं जो उनकी अबतक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। वहीं, टेस्ट गेंदबाज़ों की सूची में सिराज 12वें स्थान पर पहुंचे हैं। उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 718 रेटिंग हासिल की है।