केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कॉमन सर्विस सेंटर ई-गवर्नेंस सर्विसेज़ इंडिया लिमिटेड की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर कहा कि केंद्र सरकार जन सेवा केंद्र चलाने वाले 5.5 लाख से ज़्यादा ग्रामीण उद्यमियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की फ्री ट्रेनिंग देगी। बकौल वैष्णव, एआई मिशन के तहत करीब 10 लाख लोगों को कुशल बनाने का लक्ष्य रखा है।