नागालैंड के बीजेपी अध्यक्ष तेमजें इम्ना अलोंग ने 1999 का एक वाकया याद करते हुए बताया, "1999 में जब मैं पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरा तो हमने नागालैंड से ज़्यादा आबादी वहां देखी।" उन्होंने बताया, "लोगों ने यह फैला दिया कि नागा लोग आदमी खाते हैं...मुझे देखकर लोगों को और शक होने लगा...हम देखने, खान-पान में अलग हैं।"